केन्द्रीय विद्यालय संगठन
योगात्मक मूल्यांकन २०१६-१७
कक्षा : तीसरी प्रश्न कोष विषय : हिंदी
लेखन
प्रश्न १ कौनसी चीज़ देखकर काबुलीवाले के मुँह में पानी आ गया ?
प्रश्न २ काबुलीवाला लाल मिर्च क्यों खाता रहा ?
प्रश्न ३ “मिर्च का मज़ा “ कविता के रचियता कौन हैं ?
प्रश्न ४ गुरूजी थैले में क्या लिए जा रहे थे ?
प्रश्न ५ शिवदास ने गुरूजी की थैली देखकर अपनी गाड़ी क्यों दे दी ?
प्रश्न ६ क्योंजीमल और कैसे कैसलिया से मिलने पर तुम दोनों के बीच में क्यों
भटकते रह जाओगे ?
प्रश्न ७ मीरा बहन पर किनके विचारों का असर हुआ ?
प्रश्न ८ मीरा बहन ने अपने आश्रम की स्थापना कहाँ की थी ?
प्रश्न ९ पिंजड़े के पास पहुंचकर लोग चकित क्यों थे ?
प्रश्न १० बाघ को पकड़ने के लिए कौन सी योजना बनाई गई थी ?
प्रश्न ११ नारियल के खोल में एक दिन कौन घुस गया था ?
प्रश्न १२ बच्चे को देखते ही साँप कहाँ छिप गया ?
प्रश्न १३ नाना ने खबरदार करते हुए क्या कहा ?
प्रश्न १४ नाना बच्चे को लेकर कहाँ गए ?
प्रश्न १५ बच्चा नारियल का खोल लेकर किसके पास गया ?
प्रश्न १६ कविता की पंक्तियाँ पूरो करो :-
१ हाँ, हम तो सब खाते हैं --------------------------------------
और सेर भर लाल मिर्च ---------------------------------------
२ सोचा , क्या अच्छे दाने हैं ,------------------------------------
यह ज़रूर इस मौसिम का
---------------------------------------
व्याकरण
प्रश्न ६ विलोम शब्द
लिखो | धूप, जवाब, दोस्त, अपना,
रात, पालतू, अंत, शाम, ज़ल्दी
प्रश्न
७ वचन बदलो | रोटी, टहनी, थैली, बकरी, योजना,
पिंजड़ा, चूहे, दरवाज़ा, पशु
प्रश्न
८ समान अर्थ का शब्द लिखो | स्वच्छ, मौका, मुलाकात, मदद, पशु, आश्रम, योजना,
जन्म, तलाश, अक्सर, कोशिश, निशान (व्याकरण)
प्रश्न १ नीचे लिखी चीज़ें
क्या हैं ?
गाय , बकरी , कुत्ता
,बिल्ली ------------------
बरगद, नारियल, पीपल, नीम
- --------------
आलू , प्याज , गोभी , अदरक
-----------------
शेर , लोमड़ी , हाथी ,
भालू --------------------
आम , केला , पपीता , अनार -------------------
प्रश्न २ नीचे लिखे वाक्य
को सुधार कर लिखो :-
१ लता सब मूँगफली खिलाई |
२ धूप बैठकर ढोकला खाया |
३ हवाई जहाज़ आसमान उड़ रहा
है |
४ पहाड़ी गाँवों बाघ डर बना
रहा है |
प्रश्न ३ वाक्यांश के लिए
एक शब्द लिखो|
कॉपी किताब खरीदने
---------------------------------------------
जूते की मरम्मत करने ----------------------------------------
बाल कटवाने
-----------------------------------------------
सुराही खरीदने
--------------------------------------------------
प्रश्न वाक्य बनाओ |
प्रशंसा, हिम्मत, इस्तेमाल,
मौका, दोस्त, तलाश, मज़बूत ,
प्रश्न ६ विशेषण शब्द के
नीचे रेखा खींचो - खतरनाक बाघ , दुधारू गाय, पालतू कुत्ता,
सुन्दर फूल
प्रश्न ७ करना शब्द से
करवाना शब्द बनता है तो
पीसना से कौनसा शब्द बनेगा ? --------------
बनाना से कौनसा शब्द बनेगा ? ---------------
पहना से
कौनसा शब्द बनेगा ? ---------------
प्रश्न ८ खाली जगह में
कोष्ठक से योग्य शब्द भरो |
हमारे घर के पास आम का एक
------------- है | ( बाघ / बाग)
वह स्कूल नहीं आया क्योंकि बारिश
----------- रही थी | ( घिर/ गिर )
प्रश्न ९ एक शब्द के कभी-
कभी दो अर्थ होते हैं |
हार, जल, पर, मगर ,बस, फल, सोना,पत्र, आम
प्रश्न १० नीचे दिए वाक्य
के अंत में सही निशान लगाओ | ( !, ?, | )
१ हमें बड़ों का आदर करना
चाहिए
२ अरे वाह यह फूल कितना
सुंदर है
३ तुम्हें कौन सा पेड़ अच्छा
लगता है
४ कल मेरी परीक्षा है
( सृजनात्मक लेखन )
प्रश्न निम्न विषयों पर ५ वाक्य लिखो | काबुलीवाला, मीरा बहन, मेरी नानी, पालतू जानवर, जंगली जानवर,
पेड़ों की उपयोगिता
(वर्तनी)
प्रश्न १ गलत लिखे शब्द को
सही करके लिखो |
इश्तेमाल
कुंजदीन आश्राम मीमियाना खतरनक
चककी कोसिस
झबरदस्ती इंग्लेंड
तलास
साईकील नरियल स्तापना पीसवाना सिकार
|
No comments:
Post a Comment