एक दिन की बादशाहत
प्रश्न 1॰ अम्मी के अधिकार
किसने छीने थे ?
प्रश्न २. आरिफ़ और सलीम क्यों
परेशान थे ?
प्रश्न ३. अब्बा ने क्या
सोचकर बच्चों की बात मान ली ?
प्रश्न ४ किन किन चीजों को तर
माल कहते है ?
प्रश्न ५ शब्दों के अर्थ
लिखिए
पाबंदी ________खिदमत _______दरखास्त ________इम्तिहान ________
प्रश्न ६ मुहावरों से वाक्य
बनायें
१। जान मुसीबत में होना _______________________________________________________
२। आँखेँ निकालना __________________________________________________________
चावल की रोटियाँ
प्रश्न १. कोको के माता पिता
कहाँ गए थे ?
प्रश्न २. कोको की माँ ने
कोको के लिए नाश्ते में क्या बनाकर रखा था ?
प्रश्न ३. चावल से बनने वाली
किसी भी चार व्यंजनों के नाम लिखिए ?
प्रश्न ४ उ बा तुन कौन थे ? वे कोको के घर क्यों आए
थे?
प्रश्न ५ विलोम शब्द लिखिए |
बदकिस्मत x_______________
मनपसंद x___________________
प्रश्न ६ वाक्य बनाइए- पेट
में चूहे दौड़ना _________________________________________________________
गुरु और चेला
प्रश्न १. घूमते घूमते गुरु
और चेला कहाँ पहुँचे ?
प्रश्न २ ग्वालिन ने नगर के
बारे में क्या बताया ?
प्रश्न ३॰ बरसात होने से क्या
हुआ ?
प्रश्न ४. राजा ने फांसी देने
के लिए किस किस को बुलाया ?
प्रश्न ५ अंत में फांसी पर
कौन चढा ?
प्रश्न ६ शब्दों के अर्थ बताओ-
अनबूझ ___________खता____________
प्रश्न ७ लिंग बदलो-
ग्वाला ____________पंडित ___________महाराज _______________
प्रश्न ८ शब्दों के शुद्ध रूप
लिखिए –
बिरानी ___________महूरत _____________छन _______
स्वामी की दादी
प्रश्न १॰ स्वामीनाथन की दादी
के पास कौन कौन सा सामान था ?
प्रश्न २. स्वामीनाथन अपनी
दादी को किसके बारे में बता रहा था ?
प्रश्न 3॰ स्वामी की दादी
स्वामी को कौन सी कहानी सुनाती थी ?
प्रश्न ४. शब्दों के अर्थ
लिखिए
खूँखार ___________बेवकूफ ______ऊलजलूल _____________
प्रश्न ५ दिये गए शब्दों में
से विशेषण और विशेष्य को अलग अलग करके लिखिए
ऊलजलूल कल्पना – विशेषण _______________विशेष्य
________________
खूँखारडाकू -
विशेषण _______________विशेष्य ________________
बाघ आया उस रात
प्रश्न १. “वो इधर से निकला
उधर चला गया “
(क) यह बात कौन किसे बता रहा
होगा ?
प्रश्न २ बाघ क्या काम करता
है ?
प्रश्न ३। बाघिन क्या काम
करती है ?
प्रश्न ४. “बाघ आया उस रात
में कवि या बेटू कितने साल का था ?
प्रश्न ५. मुहावरों के वाक्य
बानाओ
आँख लगना _________________________________________________
प्रश्न ६. शब्दों के भाव
कविता की पंक्ति द्वारा बताइये
आश्चर्य ________________________________
डर ___________________________________________
प्रश्न ७. बाघ पर पाँच वाक्य
लिखिए |
बिशन के दिलेरी
प्रश्न १ शब्दों के अर्थ
लिखिए-
खामोशी ___________रौबदार ____________
प्रश्न २.बिशन कर्नल दत्ता के
घर क्यों जाता था ?
प्रश्न ३. बिशन किसे बचाना
चाहता था ?
प्रश्न ४. बिशन घायल तीतर को
क्यों बचाना चाहता था ?
प्रश्न ५. इस वाक्य को अपने
शब्दों में लिखिए
वह इतना तेज़ चल रहा था मानो
उसके पंख लगे हो ।
प्रश्न ६. दिये गए शब्दों में
से विशेषण और विशेष्य को अलग अलग रूप से लिखिए
सीढ़ीनुमा खेत विशेषण _______________विशेष्य
________________
कीटनाशक दवा विशेषण _______________विशेष्य
________________
दिये गए वाक्य में से
क्रियाविशेषण रेखांकित कीजिये
१) वह चुपचाप चलने लगा २) दोनों शिकारी करीब आ गए
पानी रे पानी
प्रश्न १. गर्मी के मौसम में
पानी की क्या स्थिति होती है ?
प्रश्न २. धरती को गुल्लक
क्यों कहा गया है ?
प्रश्न ३॰ जलचक्र का चित्र
बनकार पाँच वाक्य लिखिए ?
प्रश्न ४॰ पानी के कोई भी चार
उपयोग बताइये ?
छोटी सी हमारी नदी
दिये गए शब्दों के अर्थ लिखिए
(क) ढ़ोर-डंगर ________(ख) झकाझक _______ (ग) छाना ______________
प्रश्न १. गर्मियों में नदी
को आसानी से पार कर लिया जाता है । क्यों ?
प्रश्न २ बच्चे नदी के किनारे
क्या क्या करते है ?
प्रश्न ३. औरतें नदी के
किनारे क्या क्या करती है ?
प्रश्न ४. दिये गए शब्दों को
अपनी भाषा में कैसे लिखते है ?
डार-डार __________बाम्हन _________भिगो कर ____________________
प्रश्न 5॰ दिये गए शब्दों के
तुकांत शब्द लिखिए
चालू _____उतराती _______रोला ________वन _____________________
चुनौती हिमालय की
प्रश्न १. जवाहरलाल और उनके
साथी किस यात्रा पर निकले थे ?
प्रश्न २. किशन कौन था ? वह क्या काम कर रहा था ?
प्रश्न ३. मातायन से अमरनाथ
की दूरी कितनी है ?
प्रश्न ४. ज्यों-ज्यों –त्यों
त्यों का प्रयोग करते हुए कोई भी दो वाक्य बनाइए
No comments:
Post a Comment