Tuesday 24 January 2017

QUESTION BANK IV HINDI

केन्द्रीय विद्यालय 9 बी॰आर॰डी पुणे – 14
हिन्दी कक्षा चौथी संकलित परीक्षा – 2  प्रश्न बैंक
पाठयक्रम -  पाठ 7 दान का हिसाब – पाठ 14 मुफ़्त ही मुफ़्त
1.   राजा किसी को भी दान क्यों नहीं देना चाहता था ?
2.   राजसभा में सज्जन और विद्वान लोग क्यों नहीं जाते थे ?
3.   राजा को सन्यासी के आगे गिड़गिड़ाने की ज़रूरत क्यों पड़ी  ?
4.   कविता में शरारती जीव घर में कहाँ – कहाँ गया ?
5.   कविता “कौन” के कवि कौन हैं ?
6.   कविता की पंक्तियाँ पूरी करो
7.   इस शरारती जीव के अलावा और कौन – कौन से जीव आपके घर में घुस आते हैं ?
8.   धनी बिन्नी की देख-भाल कैसे करता था ?
9.   धनी यात्रा पर जाने के लिए उत्सुक क्यों था ?
10. धनी ने गांधीजी से सुबह के समय बात करना क्यों ठीक समझा होगा ?
11. नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी ?
12. बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ें छींके में क्यों रखी ?
13. थप्प रोटी – थप्प दाल में बच्चों ने कौन – कौन सी चीज़ें बनाई ?
14. पढ़क्कू का नाम पढ़क्कू क्यों पड़ा होगा ?
15. बैल से लिए जानेवाले चार काम लिखो ?
16. पढ़क्कू ने मालिक से क्या पूछा ?
17. कविता की पंक्तियाँ पूरी करो
18. सुनीता को सब लोग गौर से क्यों देख रहे थे ?
19. सुनीता को दुकानदार का व्यवहार क्यों बुरा लगा ?
20. यदि सुनीता आपके स्कूल में आए तो उसे किन-किन कामों में परेशानी आएगी ?
21. हुदहुद को कहीं हजामिन चिड़िया और कहीं पदुबया के नाम से पुकारते हैं । क्यों ?
22. सुलेमान की भेंट किससे हुई ?
23. हर बार भीखूभाई कम दाम देना चाहते थे । क्यों ?
24. हर जगह नारियल के दाम में फर्क क्यों था ?
25. भीखूभाई कैसे आदमी थे ?
26. आंधी आने पर क्या –क्या होने लगा ?
27. आंधी आने पर आप क्या – क्या करते हो ?







व्याकरण
1.   मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाना
दोनों हाथ लुटाना , छोटे मुंह बड़ी बात , नाक में दम होना , जान में जान आना , चेहरा फीका पड़ना , कोलाहल फैलना , हक्का-बक्का रहना , फूला न समाना , आँखें फैलाना , आँखों में चमक आना , दिन-रात एक करना , पसीना बहाना , एडी चोटी का ज़ोर लगाना । 
2.   वाक्य बनाना
परिचय , धन्यवाद , व्यवहार , राहत , स्वाद , अचानक , उत्साह , आश्चर्य , रसोईघर , पकवान , समस्या  , परवाह , समाप्त , प्रार्थना , चौकन्ना , स्वीकार , मदद , कलगी , गढ़ना , जुगाली ,बहाना , पृथ्वी  ।
3.   विलोम शब्द लिखो
सज्जन ,जीवित , पूरा , पर्याप्त , धनी ,सुगंधित , उपस्थित , नुकसान , मुश्किल , खर्च ,निराशा , मुलायम , ताज़ा , सस्ता , स्वतन्त्रता , प्रिय ,विश्वास ,समय , धीर , शिक्षा, आगे , दूर , घटता , व्यय  ।  
4.   वचन बदलो
क्यारी , मक्खी , बिल्ली , लड़की , दवाई , मिठाई , बकरी , बंदगोभी , आंख , मेज़ ,दुकान , सांस , गेंद , लहर , पंक्ति , नज़र , चीज़ , दाल , रोटी , पहिया , गिद्ध , जूता , पंख  ।  
5.   एक शब्द लिखो
बहुत अधिक पढ़नेवाला , बहुत अधिक बातें करनेवाला , बहुत अधिक लड़नेवाला , बहुत अधिक पैसे खर्च करनेवाला , बहुत अधिक खानेवाला ,जो किसी काम न आ सके , जिसके पास कर्ज़ चुकाने के लिए पैसा न बचा हो , राजा को सलाह मशवरा देने वाला ,सत्य के लिए आग्रह , जिसे धन या वस्तुओं का लोभ हो , सोने के गहने बनाने वाला , घोड़े पर सवार ।   
6.   शब्दों के भिन्न अर्थ लिखकर वाक्य बनाओ
पर ,  फल , सोना , जल , बाल , भेद , बाल  , भेंट , मगर , पूर्व , मन    
7.   संज्ञा शब्दों के लिए विशेषण लिखो
------- नारियल ,------जंगल , --------दिमाग ,-------- बालक , ------भोजन ,----- करेला
 ------नींबू ,------आदमी , --------पुस्तक ,----------फूल , ------फल -------- शिक्षक ,
 -------- रास्ता ,----------- लेख , -------- विद्यार्थी, ---------- हलुवा, ----- दाल  ।  
8.   पर्यायवाची शब्द लिखो
बदन , वंश , पक्षी , प्रार्थना , प्रसिद्ध , हवा , धरती , आकाश , पानी , सूर्य ।
9.   तुकवाले शब्द लिखो
मिठास , सोने , पन्ने , धाता , आना , मिठाई , डाली , बडी , माया , कोरे .
10. लिंग बदलो
नानी , मालिक , बैल , बच्चा , बकरी , नर , बादशाह , माता , स्त्री , चूहा , राजा
11. व्याकरण में संज्ञा ,सर्वनाम ,क्रिया और विशेषण का ज्ञान





श्रुतलेख के लिए शब्द
प्रकोप , प्रशंसा , कर्तव्य , संन्यासी , तसवीर , मिठाई , स्याही , छ्न्ने , सत्याग्रह , आश्रम , गौशाला , बन्द्गोभी , गाँव , पसंद , धुआँ , मक्खन , बिल्ली , छींका , इंतज़ार , पागुर , पढक्कू , ज़िन्दगी , पहिया , व्यवहार , स्वीकार , चेतावनी , चौकन्ना , धारियाँ , चटकीला , विख्यात , कलगी , नारियल , व्यापारियों , मुफ्त , खयाल , फुर्ती , किस्मत , रुपया , स्वाद , समस्या ,हजामिन , पदुबया , कुर्सी ,मुश्किल , परिचय , प्रयत्न , तरकारी , हिम्मत , विरोध , राजकोष, मंत्री , माँगने , मज़ा , आँधी , बाज़ार , तरफ़ ।   
सृजनात्मक लेख
प्राचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र , मित्र को निमंत्रण पत्र,  प्राकृतिक विपदाएं , चूहा , महात्मा गांधीजी , मेरा मन पसंद पकवान , बैल , सड़क सुरक्षा , हुदहुद , मेरा मनपसंद पक्षी , हमारा राष्ट्रीय पक्षी – मोर , वर्षा ऋतु ।

***********************************************************************  


No comments:

Post a Comment

NATIONAL GIRL CHILD DAY 2022

  REPORT ON CELEBRATION OF NATIONAL GIRL CHILD DAY AT KV NO.2, AFS, PUNE ON 24 TH JANUARY 2022   With an aim to educate people about in...